कश्मीर की ख़ूबसूरती में लिपटी म्यूजिकल लव स्टोरी “लफ़्ज़ों में प्यार” का ट्रेलर जारी, 4 अगस्त को सिनेमागृहो में प्रदर्शित होगी

  • वेटरन अभिनेत्री जरीना वहाब और अनिता राज ‘‘लफ़्ज़ों में प्यार’’ में पहली बार एक साथ आएंगी नज़र

कश्मीर की ख़ूबसूरती बॉलीवुड फ़िल्मकारो को हमेशा लुभाती रही हैं और एक लम्बे समय के अंतराल के बाद प्राकृतिक सुंदरता के साथ स्थानीय धुनो से सजी भावात्मक कहानी पर आधारित फ़िल्म लफ़्ज़ों में प्यार रिलीज़ के लिए तैयार हैं. फ़िल्म का ट्रेलर आज यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया हैं ख़ूबसूरत वादियों के बैकड्रॉप पर युवा दिलो में प्यार के बीच में कई मुश्किलें हैं कश्मीर की परम्परागत संगीत की धुनो की मिठास में दो पीढ़ियों का टकराव भी हैं और प्यार का दर्द भी हैं.
वेटेरन एक्ट्रेस जरीना वहाब और अनिता राज पहली फ़िल्म में एक साथ नज़र आएँगी तो युवा अभिनेता विवेक आनंद मिश्रा, कंचन राजपूत, वाणी डोंगरा, ललित परिमू, मीर सरवर, मेघा जोशी, महिमा गुप्ता और प्रशांत राय प्रमुख किरदारों में नज़र आएँगे मोनार्क फ़िल्मस के बैनर तले निर्मित फ़िल्म लफ़्ज़ों में प्यार के निर्माता अशोक साहनी “साहिल” हैं फ़िल्म का स्क्रीन प्ले और संवाद धीरज मिश्रा और यशोमती देवी ने किया हैं और निर्देशन धीरज मिश्रा और राजा रणदीप गिरी ने किया हैं फ़िल्म में कुल आठ गाने हैं जिसे अशोक साहनी साहिल ने लिखा हैं और आतिफ़ अली और विकी अनी के कम्पोज़ किया हैं ग़ज़ल और पारम्परिक कश्मीरी गीतों को रणजीत राजवाडा, काबुल बुख़ारी, मेहरान शाह, अंजु पंता, रोज़मेरी और सुनील सूद ने गाया हैं किसी भी बॉलीवुड फ़िल्म में हम 8 ग़ज़ल पहली बार आडियंस को सुनने को मिलेगा .
फ़िल्म की कहानी युवा के दिलो में प्यार को बयान करने की हैं राज ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी, जिससे उसका परिवार निराश हो गया, सिवाय उसकी गीता भाभी के, जो उसे संगीत के माध्यम से नए रास्ते तलाशने के लिए प्रोत्साहित करती हैं. प्रिया राज के जीवन में प्रवेश करती है, उसके शांत अस्तित्व में एक नया उत्साह लाती है, और वह एक प्रसिद्ध कवि बन जाता है. राज प्रिया से प्यार करता है, लेकिन उसका परिवार चाहता है कि वह शिवानी से शादी करे. एक बार फिर, राज का जीवन एक चौराहे पर खड़ा है. इस फ़िल्म की के साथ एक दिलचस्प ट्रिविया यह भी हैकी फ़िल्म के युवा अभिनेता विवेक आनंद मिश्रा और कंचन राजपूत की आन स्क्रीन जोड़ी को फ़िल्म की शूटिंग के दौरान प्यार हो गया और फ़िल्म के पूरे होते ही दोनो ने जम्मू में एक पारिवारिक सामरोह में शादी भी कर ली.
निर्माता अशोक साहनी साहिल बताते हैं फ़िल्म लफ़्ज़ों में प्यार आज के युवाओं के दिल में प्यार क्या है यह दिखाती हैं कश्मीर की सुंदरता में घाटी के संगीत की भीनी ख़ुशबू हैं दर्शक यह सब कई सालो के बार पर्दे पर देख पाएँगे.
अभिनेत्री जरीना वहाब के साथ पहली बार फ़िल्म करने बारे में अनिता राज बताती हैं ‘यह एक संयोग है की मैं और जरीना जी ने एक साथ कोई फ़िल्म में नज़र नहीं आए हैं शायद किसी फ़िल्मकार नाइस बारे में कभी सोचा ही नहीं था फ़िल्म हमें आजकल के बच्चों में प्यार की नयी परिभाषा से मिलवाती हैं यह नयी पीढ़ी रिश्तों को कैसे देख रहे हैं यह दर्शकों को देखने को मिलेगा.
जरिना वाहाब का कहना हैं ‘फ़िल्म लफ़्ज़ों में प्यार आज के युवा और हमारे बीच में एक दो दूरी हैं जीवन को जीने का अलग नज़रिया हैं उसे बड़ी रोचक कहानी से दर्शकों के सामने प्रस्तुत करती हैं
फ़िल्म लफ़्ज़ों में प्यार 4 अगस्त को देश के सिनेमागृहो में प्रदर्शित होगी.