भदोही में कमल ख़िलने से नहीं रोक पाएगी तृणमूल : जितिन प्रसाद 

  • नुक्कड़ सभाओं में कहा कमल की लहर मोदी सरकार फिर आ रही 
  • यह चुनाव सत्ता के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र और विकास के लिए 

प्रभुनाथ शुक्ल/भदोही. उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने बुधवार को चुनावी प्रचार में नुक्कड़ सभाओं में कहा मोदी सरकार फिर आ रही है. देश में कमल की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश की कमान संभालेंगे.
भदोही के ब्राह्मण बाहुल्य इलाकों धनतुलसी, ओझापुर और कोइरौना में प्रचार करते हुए जितेंद्र प्रसाद ने कहां कि भदोही में टीएमसी लड़े या कोई कमल खिलने से कोई रोक नहीं सकता है. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन देश के लिए है. मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में जरूरतमंदों को सारी सुविधाएं मिली है. यह चुनाव देश के भविष्य का है इसलिए आप लोग समझ कर मतदान करें.
कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि पूरे देश में मोदी की लहर चल रही है. यह चुनाव भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि जनता लड़ रही है. क्योंकि यह चुनाव सत्ता के लिए नहीं बल्कि देश और राष्ट्र के लिए है. उन्होंने कहा मैं भी पीलीभीत से चुनाव लड़कर आया हूं. वहां पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर रही है.
जितिन प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं. विपक्ष पूरी तरह हताश और निराशा है उसके पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा मोदी के काम करने के तरीके से पूरी दुनिया परिचित है. मोदी के नेतृत्व में देश की सब पूरी दुनिया में निकली है. आप लोग जाति-धर्म से ऊपर उठकर देश के विकास और तरक्की के लिए वोट करें.