बस्ती, उत्तर प्रदेश:- मंगलवार को दशहरा का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह के समय जहां लोगों ने घरों में विधिवत दशहरा पूजन किया. वहीं, दुर्गा मूर्ति विसर्जन भी शांति पूर्वक ढंग से संपन्न हुआ. एकटेकवा में रवई नदी के किनारे तक पर सम्पन्न हुआ, जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने दुर्गा मूर्ति विसर्जित कर मां को विदाई दी. लोग बड़ी संख्या में अपने अपने मुर्ति के साथ नाचते गाते हुए मां को विदाई देने आए थे. व्यवस्था में थाना अध्यक्ष कप्तानगंज, चौकी इंचार्ज दुबौला समेत तमाम पुलिस प्रशासनिक अधिकारी लगे हुए थे. तट से करीब 50-100 मीटर दूर ही वाहनों को रोक दिया गया. वहां से श्रद्धालु पैदल मूर्तियों को लेकर तालाब में विसर्जन करने पहुंचे. जिन लोगों ने अनियमीत्ता का प्रयास किया, उनको पुलिसकर्मियों ने रोकने का भी प्रयास किया एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत दिखे.
खास बात यह रही कि इस बार मूर्ति विसर्जन करने आए श्रद्धालुओं के वाहनों को पुलिस ने एक जगह पर इकट्ठा नहीं होने दिया, जिसके चलते सड़क पर टीसी भी तरह जाम की स्थिति नहीं बनी. पूरे दिन टीनिच-कप्तानगंज मार्ग पर यातायात सामान्य रूप से चलता रहा. उधर, कप्तानगंज थाना अंतर्गत अन्य स्थानों पर भी शांतिपूर्ण तरीके से मूर्ति विसर्जन किया गया.
उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर हर जगह मूर्ति विसर्जन पर विशेष तौर पर ध्यान रखा गया अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे थे. साथ ही भीड़ को शांतिपूर्ण एवं कानून व्यवस्था पालन करने का निर्देश भी दे रहे थे. अन्य क्षेत्रो में भी अधिकांश लोगों ने सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मूर्ति विसर्जन किया. इस दौरान भक्तों द्वारा क्षेत्र के कई जगह भंडारे के आयोजन भी किए गए, जिनमें प्रसाद ग्रहण कर लोगों ने पुण्य कमाया. सीओ कलवारी ने बताया कि दुर्गा मूर्ति विसर्जन शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गया है. पुलिस प्रशासनिक स्तर पर किए गए इंतजामों के चलते इस बार यातायात कहीं भी प्रभावित नहीं हुआ.
कप्तानगंज थाना क्षेत्र दुबौला चौकी अंतर्गत रवई नदी पर थानाध्यक्ष रोहित उपाध्याय, चौकी प्रभारी दुबौला सभाजीत मिश्र, का. सत्येंद्र यादव,का.विजय,का. सलीम,का. कन्हैया सिंह सहित अनेको पुलिसकर्मी,होमगार्ड, पीआरडी के जवान,चौकीदार मुस्तैदी से माता के विसर्जन में सहयोग करते दिखे.
आपको बताते चले कि एकटेकवा के रवई नदी के घाट पर एकटेकवा, दुबौला, चेनईपुर, बिशनपुर, बड़ोखर, अभयपुरा, बुधईपुर, मुड़सरा, कुट्टिया, शुअरबरवा, जलेबीगंज, चिकनी, बीटा, बरहपुर, मझारी, मिर्जापुर, लोगवा, सहित इटहिया, बादोलिया, अर्जुनडीहा, हरदी, तेंदुआ, तेनुई के अलावा क्षेत्र की कई मूर्तियों का विसर्जन एकटेवा की रवई नदी के घाट पर शांतिपूर्ण एवं सौहार्द से संपन्न हुआ.