बदलते राजनीतिक समीकरण में बस्ती से बसपा का पत्ता साफ, बसपा से दयाशंकर मिश्र का टिकट कैंसिल

बस्ती(उत्तर प्रदेश). बहुजन समाज पार्टी ने जौनपुर के बाद अब बस्ती से घोषित उम्मीदवार दया शंकर मिश्रा का टिकट काट दिया है, जबकि दयाशंकर मिश्र बसपा से अपना नामांकन दाखिल कर भी चुके थे उसके बावजूद भी पार्टी के द्वारा उनकी उम्मीदवारी को निरस्त कर दिया गया. बस्ती से बसपा ने अब लवकुश पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, हालांकि इस बात की पूर्णत: पुष्टि न तो मैं और न ही हमारी संस्था . की करती है. लवकुश पटेल पूर्व सदर विधायक नंदू चौधरी के सुपुत्र है. लवकुश पटेल ने आज सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. पहले घोषित उम्मीदवार दयाशंकर मिश्रा भाजपा में सीनियर लीडर थे और टिकट न मिलने की वजह से बीएसपी के सिंबल से पर्चा दाखिल किए थे, लेकिन बदले राजनीतिक समीकरण में बीएसपी ने अब यहा से लवकुश पटेल को चुनाव में उतारा है. क्षेत्र में चर्चाएं चल रही है कि वर्तमान बसपा जिला अध्यक्ष व अन्य दो लोगों ने रुपए लेकर दयाशंकर मिश्र का टिकट कैंसिल करवा दिया पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बहुजन वोटरों में भी काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो ऐसे में चुनावी रणनीति की धुरी सिर्फ सपा और भाजपा बनकर रह गई, वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने निवर्तमान सांसद हरीश द्विवेदी को और समाजवादी पार्टी से राम प्रसाद चौधरी चुनाव मैदान में है.