- विरोधी से हाथ मिलाकर कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपा गया.
- नांदेड़ कांग्रेस का गढ़ और वहां से लोकसभा चुनाव हम जीतेंगे : नाना पटोले
मुंबई. कांग्रेस से इस्तीफ़ा देकर भाजपा में शामिल हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा है कि अशोक चव्हाण को कांग्रेस पार्टी ने दो बार मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, विधायक, सांसद जैसे विभिन्न पद दिए. उन्हें पार्टी का नेतृत्व करने का मौका दिया गया. लेकिन वह अचानक भारतीय जनता पार्टी में चले गये. रमेश चेन्निथला ने आरोप लगाया कि अशोक चव्हाण डरपोक हैं , इसलिए वह मैदान छोड़कर भाग गए.उन्होंने कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपते हुए सत्ताधारी दलों से हाथ मिला लिया.
कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला की मौजूदगी में मंगलवार को गांधी भवन में कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, विधायक कांग्रेस दल के नेता बालासाहेब थोरात, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, गोवा प्रभारी माणिकराव ठाकरे, विधान परिषद में समूह नेता और पूर्व मंत्री सतेज उर्फ बंटी पाटिल, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नसीम खान, चंद्रकांत हंडोरे, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड, पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर, डॉ. विश्वजीत कदम, आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष शिवाजीराव मोघे, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव आशीष दुआ, पूर्व सांसद हुसैन दलवई, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन नाना गावंडे, प्रदेश महासचिव प्रमोद मोरे और प्रवक्ता राजू वाघमारे समेत कई नेता उपस्थित थे.
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए रमेश चेन्निथला ने आगे कहा कि भले ही अशोक चव्हाण ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है लेकिन आगे कोई और नेता और विधायक पार्टी नहीं छोड़ेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मजबूती से संघर्ष करती रहेगी . कांग्रेस पार्टी ने चव्हाण को हमेशा से प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी दी , फिर भी उन्होंने पार्टी छोड़ दी. अशोक चव्हाण को बताना चाहिए कि उनके साथ पार्टी ने क्या अन्याय किया? या फिर वे ईडी, सीईबी के डर से भाग गए? इसका जवाब उन्हें जनता को देना चाहिए. . प्रदेश प्रभारी ने कहा कि आज वरिष्ठ नेताओं से चर्चा हुई. अशोक चव्हाण के इस्तीफे से कांग्रेस पार्टी कमजोर नहीं होगी. पार्टी विचारधारा के अनुरूप काम करती है. पार्टी छोड़ने वालों को लोग स्वीकार नहीं करते हैं. कांग्रेस पार्टी और मजबूती से काम करेगी और लोकसभा और विधानसभा चुनाव भी जीतेगी.
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अशोक चव्हाण पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन पर आदर्श घोटाले का आरोप लगाया लेकिन आज वो बीजेपी के वाशिंग मशीन में धुल कर साफ़ हो गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ही अजीत पवार पर 70 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था, वही उन्हें भी अपनी सरकार में शामिल कर लिया. मोदी-शाह से मिले तो इन नेताओं के भ्रष्टाचार के दाग मिट गए? चेन्निथला ने कहा कि महाराष्ट्र विकास अघाड़ी मजबूत है और बीजेपी इसे कमजोर करने की कोशिश कर रही है. लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होगा. हमने शरद पवार और उद्धव ठाकरे से भी चर्चा की है. माविआ पूरी तरह से मजबूत हैं और महाराष्ट्र में हम अधिकतम लोकसभा सीटें जीतेंगे.
इस अवसर पर बोलते हुए, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अशोक चव्हाण को एक बड़ा अवसर दिया है. कांग्रेस पार्टी में हमेशा अशोक चव्हाण को नेतृत्व करने का मौका मिलता था लेकिन बीजेपी में उन्हें ये मौका नहीं मिलेगा, अब उन्हें पिछली पंक्ति में बैठना पड़ेगा. देवेन्द्र फड़णवीस मुश्किल में हैं क्योंकि उनका खुद का सर्वे बताता है कि तमाम कोशिशों के बावजूद बीजेपी महाराष्ट्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकती. इसलिए वे अपनी और पार्टी की प्रतिष्ठा बचाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होगा. 15 तारीख को कांग्रेस विधायकों की बैठक है, उसके बाद 16 और 17 तारीख को लोनावाला में शिविर होगा .अभी समय गया नहीं है .अशोक चव्हाण को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए . पटोले ने यह भी विश्वास जताया कि नांदेड़ कांग्रेस का गढ़ है और कांग्रेस पार्टी यहां से लोकसभा चुनाव जीतेगी.
विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात ने कहा कि जब अशोक चव्हाण बीजेपी में शामिल हुए तो दिल्ली की सीमाओं पर किसानों हैं. उनके पिता शंकरराव चव्हाण को भी कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री और केंद्र में विभिन्न विभागों के मंत्री बनने का मौका दिया था. ऐसी स्थिति में, उनके भाजपा में शामिल होने का मतलब यह है कि उन पर दबाव रहा होगा या वे स्वार्थी कारणों से भाजपा में शामिल हुए होंगे. लेकिन जनता जाग चुकी है, बीजेपी को सबक सिखाएगी. थोरात ने विश्वास जताया कि महाविकास अघाड़ी मजबूत है और विधानसभा चुनाव जीतकर हमारा मुख्यमंत्री भी बनेगा.
विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि अशोक चव्हाण ने बीजेपी में शामिल होकर अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी है. भाजपा की राजनीति से लोग ऊब चुके हैं और जनता उनका हिसाब करेगी. वडेट्टीवार ने यह भी कहा कि चव्हाण के जाने से आसमान नहीं टूट पड़ा है. नेता चले गये, कार्यकर्ता हमारे साथ हैं.