मानक के विपरीत डीजे बजाने पर संचालक गिरफ्तार

बस्ती (उत्तर प्रदेश). पंडित अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षागृह में बारात के दौरान रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने को लेकर पुलिस ने डीजे संचालक को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया.
उसके अलावा डीजे के मालिक व बुक कराने वाले के खिलाफ ध्वनि प्रदूषण अधिनियम, निषेधाज्ञा का उलंघन आदि धाराओं में केस दर्ज किया गया है. उसका डीजे सिस्टम भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. रुधौली के निपनिया कला गांव में डीजे को लेकर हुए बवाल के बाद पुलिस का रवैया सख्त हो गया है. इस बीच लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता और निषेधाज्ञा लागू है.
जिसमें 10 बजे रात के बाद तेज आवाज में डीजे बजाने पर प्रतिबंध है. मगर इसका उलंघन करते हुए मंगलवार रात को अटल प्रेक्षागृह में आई बरात में डीजे बजाया जा रहा था.
चौकी इंचार्ज सिविल लाइंस अजय कुमार सिंह के अनुसार बार-बार पुलिस के मना करने के बावजूद निर्धारित मानक से अधिक तेज ध्वनि का उपयोग किया जा रहा था.
कई बार समझाया गया और डीजे संचालक को भी निर्देशित भी किया गया. बावजूद इसके, उसने निर्धारित समय एवं निर्धारित ध्वनि तीव्रता से अधिक डेसीबल में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग बंद नहीं किया. जिससे आम जनता के लोगों में काफी आक्रोश होने लगा था.
बीमार एवं हृदय रोग से पीड़ित व्यक्तियों में उनके हार्ट अटैक होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था. ऐसे में चौकी प्रभारी सिविल लाइन अजय सिंह व चौकी प्रभारी गांधीनगर पवन मौर्य ने पहुंचकर डीजे को कब्जे में ले लिया. डीजे संचालक दीपक को हिरासत में लेते हुए उसके मालिक अरुण व डीजे बुक करने वाले विवेक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया.