जेईई एडवांस परीक्षा में 98.23 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अनमोल अग्रहरि ने लहराया परचम

बस्ती (उत्तर प्रदेश). बस्ती जिले का होनहार छात्र अनमोल अग्रहरि अपने कठिन परिश्रम से जेईई एडवांस में 98.23% अंक प्राप्त कर पुरे जिले का नाम रोशन किया. अनमोल अग्रहरि शिक्षामित्र का बेटा है बेटे की इस सफलता पर परिवार में खुशी का महौल है. लोगों ने बेटे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.
बस्ती जिले के नगर पंचायत नगर कूड़ापट्टी निवासी अनमोल अग्रहरि घर से साइकिल चला कर लगभग 15 किलोमीटर प्रैक्सिस विद्यापीठ बस्ती में पढ़ने जाता था. पिता संतोष अग्रहरि दुकान चलाते है. माता माया देवी देउवापार में शिक्षामित्र है. अनमोल शुरू से ही मेधावी छात्र था उसने जेईई एडवांस में 98.23% अंक लाकर नाम को रोशन किया. अनमोल अग्रहरि ने बताया कोई भी परीक्षा कठिन नहीं होती है ईमानदारी से कठिन परिश्रम करके परीक्षा में अच्छा अंक लाया जा सकता है. छात्र को नियमित रूप से टाइम टेबल को बनाकर पढ़ना चाहिए इससे सफलताएं अवश्य मिलती है. अनमोल की एक बहन अर्पिता अग्रहरि है. जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद अनमोल का नाम आते ही पूरे परिवार में खुशी का माहौल देखने को मिला.
शिक्षामित्र माया देवी ने कहा कि बेटा ने हम सभी के सपनों को साकार कर अपना नाम रोशन किया है. हमारे परिवार व रिश्तेदारों में काफी खुशी है.
अनमोल अग्रहरि की सफलता पर नाना रामचंद्र अग्रहरि, नानी इंद्रावती देवी, मामा विनोद कुमार अग्रहरि, सुनील कुमार अग्रहरि, अरविंद कुमार अग्रहरि, छोटा भाई श्रेयांश कुमार अग्रहरि ने अनमोल को मिठाई खिलाते हुए बधाई दी है. लोगों ने कहा अनमोल अग्रहरि ने बस्ती जिले में अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाकर ननिहाल का भी नाम रोशन किया है. विनोद अग्रहरि ने कहा अनमोल अग्रहरि ने मेधावी छात्र था अनमोल ने हम सभी के सपनों को साकार किया है. हम लोगों को काफी खुशी है.