- 10 किलोग्राम पोस्ता के दूध को सुखाकर बनाई जाती अफीम
- बैरियर चेकिंग के दौरान राजस्थान के एक व्यक्ति गिरफ्तार
भदोही . भदोही पुलिस ने बैरियर चेकिंग के दौरान पिट्ठू बैग से गैर कानूनी ढंग से ले जाए जा रहे 10 किलोग्राम से अधिक पोस्ता का दूध बरामद किया है. इसका उपयोग अफीम बनाने में किया जाता है. पुलिस ने इसकी कीमती करीब 30 लाख रुपए बताया है. यह सफलता संयुक्त रूप से एफएसटी एवं एसएसटी के साथ पुलिस टीम की वजह से मिली है.
लोकसभा सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन पर डॉ0 तेजवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के नेतृत्व में जनपद के रास्ते अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व मादक तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार देर रात्रि में प्रभात राय, क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में थाना गोपीगंज व एफएसटी की संयुक्त पुलिस टीम रामपुर गंगा घाट पर लगे बैरियर पर चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय मादक तस्कर मूलाराम (44) पुत्र नंगारम निवासी अकदड़ा थाना बायतु जनपद बाड़मेर राजस्थान को गिरफ्तार किया.
पुलिस के अनुसार उसने पिठ्ठू बैग में 10.039 किलोग्राम नाजायज अफीम बनाने के लिए पोस्ता का दूध ले जा रहा था. बरामद पोस्ता का दूध औरंगाबाद, बिहार से सस्ते सस्ते दाम पर खरीद कर सुखाकर, अफीम बनाकर महंगे दामों पर बेचा करता था. पुलिस नाजायज कारोबार में सम्मिलि दूसरे लोगों की खोज में जुट गयीं है. गिरफ्तार आरोपित को मादक द्रव्य अधिनियम की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.