भदोही : सौ दिन बाद भी नहीं खुला पाया 11 लाख की चोरी का राज

  • भदोही एसपी से लेकर डीजीपी तक गुहार लगा चुका है नेवी में कार्यरत युवक
  • कोइरौना पुलिस का दावा खुलासे के लिए काम कर रही पुलिस

भदोही. अपराधियों के दांत खट्टे करने वाली योगी की पुलिस कोइरौना थाना क्षेत्र के डीघ गांव में तक़रीबन एक सौ दिन पूर्व हुई 11 लाख रूपये के जेवरात की चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर पाई है. पीड़ित भदोही एसपी से लेकर डीजीपी तक गुहार लगा चुका हैं.
भदोही जनपद के कोइरौना थाना क्षेत्र के डीघ गांव निवासी और नेवी में कार्यरत पंकज कुमार सिंह के घर साढ़े तीन माह पूर्व चोरी की घटना हुईं थीं. घर पर उनकी माँ आशा सिंह रहती हैं. थाना क्षेत्र के डीघ गांव में हुई थी 11 लाख की चोरी इस घटना में पीड़ित का दावा है कि 11 लाख रूपये लागत के जेवरात और सामान चोर उठा ले गए थे. चोरी की घटना के वक्त परिवार के सदस्य पंकज सिंह घर पर नहीं थे. इस मामले में कोईरौना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. एसपी ने खुलासे के लिए कोइरौना थाने की पुलिस के साथ एसओजी को लगाया था.
पीड़ित पंकज सिंह का आरोप है कि चोरी की घटना को गांव के ही कुछ लोगों ने अंजाम दिया था. पुलिस के पास इसके इनपुट होने के बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर रही हैं. आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के बचाव का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि अब वह इस मामले को मुख्यमंत्री को अवगत कराने जा रहे हैं. न्याय नहीं मिलने पर वह कठोर कदम उठाने को विवश होंगे.
इस सम्बन्ध में भदोही जनपद के कोइरौना थानाध्यक्ष ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि चोरी की घटना हुईं थीं. पुलिस इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज किया है. घटना के खुलासे के लिए पुलिस काम कर रही है. संभावित और संदिग्ध स्थानों पर पुलिस दबिश दे रही है. एक सवाल के जबाब में एसओ ने बताया कि अगर उन्हें शक है कि गाँव के कुछ लोगों ने घटना को अंजाम दिया है फिर उन्होंने नामजद क्यों नहीं किया. फिलहाल पुलिस अपना काम कर रही है जल्द ही घटना का पर्दाफांस हो जाएगा.