मणिपुर में गोलीबारी में पत्रकार सहित 80 लोग घायल, घायलों में अधिकतर महिलाएं

इंफाल. मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में बुधवार को पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और अन्य सुरक्षा कर्मियों द्वारा की गई गोलीबारी में 80 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों में ज्यादातर महिलाएं और एक पत्रकार शामिल हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह घटना तब हुई जब लोगों ने फौगाकचाओ इखाई में कर्फ्यू का उल्लंघन किया. मणिपुर सरकार ने पहले पांच जिलों में कर्फ्यू लगा दिया था क्योंकि विस्थापित लोगों ने टोरबुंग में अपने घरों में लौटने का फैसला किया था.
उन्होंने बताया कि कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए, हजारों लोग बिष्णुपुर जिले में एकत्र हुए और चुराचांदपुर जिले में तीन मई से दूसरे जातीय समूह के लोगों द्वारा नष्ट किए गए स्थानों की ओर मार्च किया. 60000 से अधिक लोग अभी भी विस्थापित हैं और सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें अपने घरों में नहीं लौटने की सलाह दी है. क्योंकि स्थिति अभी भी सामान्य नहीं हुई है और दूसरे जातीय समूह के लोग उन्हें निशाना बना सकते हैं.
मणिपुर इंटीग्रिटी पर समन्वय समिति (सीओसीओएमआई) के नेताओं, महिला नेताओं और हजारों लोगों ने विस्थापित लोगों को फिर से बसाने के अपने फैसले की घोषणा की. जैसे-जैसे लोगों की भीड़ बढ़ती गई सुरक्षा कर्मियों ने लाइव गोलियों, रबर की गोलियों सहित भारी गोलीबारी का सहारा लिया. उन्होंने पहले आंसू गैस के गोले भी छोड़े. हजारों लोग जिनमें अधिकतर महिलाएं थीं, आगे थे और उन्हें सुरक्षाकर्मियों की कार्रवाई का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा. पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी छह किलोमीटर लंबी मुख्य सड़क पर मौजूद हजारों लोगों को नियंत्रित नहीं कर सके और नेताओं के साथ बातचीत विफल रही. वार्ता विफल होने के बाद भारी गोलीबारी शुरू हो गयी जिससे अफरा-तफरी और भगदड़ मच गयी.