विशेष सत्र के एजेंडे का खुलासा करे सरकारः विपक्षी गठबंधन INDIA

नयी दिल्ली. विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन ने कहा है कि मोदी सरकार ने अचानक संसद का विशेष सत्र बुलाया है लेकिन इसके एजेंडे को लेकर किसी को जानकारी नहीं दी है इसलिए देश की जनता से सत्र के एजेंडा का खुलासा किया जाना चाहिए. संसद के विशेष सत्र को लेकर विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के नेताओं के राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे के आवास पर मंगलवार को यहां बैठक हुई जिसमें इस बात पर गहरी चिंता जताई गई है कि मोदी सरकार संसद का विशेष सत्र आयोजित तो कर रही है लेकिन विशेष सत्र के आयोजन का एजेंडा किसी को नहीं बताया गया है.
बैठक के बाद कांग्रेस के लोकसभा सदस्य गौरव गोगोई ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में गठबंधन के सभी दलों के राज्यसभा तथा लोकसभा सदस्यों ने हिस्सा लिया. सभी दलों के नेताओं ने इस बात पर हैरानी जताई कि सरकार विशेष सत्र का आयोजन कर रही है लेकिन इसके एजेंडा का खुलासा नहीं किया गया है.
उन्होंने कहा ‘आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के घर पर इंडिया गठबंधन के सांसदों की बैठक हुई. इस मीटिंग में सबकी यह राय थी कि संसद का विशेष सत्र क्यों बुलाया जा रहा है इसका स्पष्टीकरण सरकार ने अब तक नहीं दिया है. हमारी मांग है कि भाजपा पारदर्शिता दिखाए और देश को अवगत कराए कि इस विशेष सत्र का एजेंडा क्या है. हम देश के हित में, वर्तमान की मूल समस्याओं के हल के लिए एक सकारात्मक सत्र चाहते हैं.’
इस बीच श्री खडगे ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार संसद का विशेष सत्र बुला रही है और जब इस तरह के सत्र बुलाए जाते हैं तो उसके एजेंडे का खुलासा किया जाता है लेकिन इस बारे में कुछ नहीं बोला गया है और ना ही विपक्ष के किसी नेता से संपर्क कर इस बारे में कोई जानकारी दी गयी है. लोकतंत्र में इस तरह की मनमानी नहीं होती है. मोदी सरकार हर दिन एजेंडा तैयार कर मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम कर रही है.


Posted

in

,

by

Tags: