भाजपा ने विधानसभा चुनाव में षडयंत्र कर समाजवादी पार्टी समर्थकों के वोट कटवाएः अखिलेश यादव

लखनऊ. समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव में हेराफेरी कर सत्ता पर कब्जा बनाए रखना चाहती है. श्री यादव ने यहां पार्टी दफ्तर में आये कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा ने संवैधानिक संस्थाओं को नुकसान पहुंचाया है. भाजपा का एजेण्डा सिर्फ सत्ता का दुरुपयोग करना है. विधानसभा चुनाव में भाजपा ने षडयंत्र कर समाजवादी पार्टी समर्थकों के वोट कटवाए.
अखिलेश यादव मंगलवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा किसान विरोधी है. तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में आठ सौ किसानों की जान चली गई. किसानों को गेहूं का लागत मूल्य भी नहीं मिला. उन्होंने कहा कि भाजपा की शह पर दो कंपनियों ने रिफाइंड ऑयल के 60 प्रतिशत बाजार पर कब्जा कर लिया है. गिनी-चुनी कंपनियां किसानों से धान-गेहूं की खरीद रही हैं. बाढ़-सूखा से प्रभावित फसल का अभी तक मुआवजा भी नहीं दिया गया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा राज में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश भाजपा को सत्ता से बाहर कर देगा. इस अवसर पर अखिलेश यादव ने वीरेंद्र सारंग की ”जननायक कृष्ण” पुस्तक का विमोचन भी किया. उन्होंने कहा कि गीता का उपदेश आज भी सार्थक और सामयिक है. इस अवसर पर अवधेश प्रसाद, राजेंद्र चौधरी, नरेश उत्तम पटेल, जयशंकर पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अंबिका चौधरी, महबूब अली आदि उपस्थित रहे.