बस्ती, उत्तर प्रदेश:- 12 अक्टूबर श्री गणेश स्वयं सहायता समूह सोनवलिया की अध्यक्ष रीना श्रीवास्तव पत्नी रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने जिला पूर्ति अधिकारी, जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त आदि को पत्र भेजकर गलत तरीके से कोटा चयन के विरुद्ध जांच की मांग की बताते चले की गौर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमा भुइलापार में नियम विरुद्ध आरती श्रीवास्तव के नाम पर राशन कोटा की दूकान का आवंटन की प्रक्रिया नियम विरुद्ध तरीके से पूरी की गई. जिस परिवार में पहले कोटा था भ्रष्टाचार में संलिप्त के कारण कोटे को निरस्त कर दिया गया और फिर अधिकारियों व नेताओं के दबाव में कोटे का चयन इस निलंबित परिवार के सदस्य के नाम कर दिया गया, जबकि यह मामला उच्च न्यायालय प्रयागराज में लंबित है.ग्राम पंचायत आमा भुइलापार के ग्राम सोनवलिया निवासी रीना श्रीवास्तव ने उच्च अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि खंड विकास अधिकारी गौर और पूर्ति निरीक्षक हर्रैया ने ग्राम प्रधान से मिलीभगत कर तथ्यों को छिपाया और राशन कोटा दूकान हड़प लिया और आरती श्रीवास्तव के नाम कर दिया गया जबकि बैठक में पूरा प्रस्ताव भी नहीं लिखा गया, उन्होंने मांग की है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर चयनित कोटे को निरस्त कर नियमानुसार नये सिरे से राशन कोटे का चयन किया जाए.
Related Posts
बिहार के भभुआ में ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प, पुलिस ने कहा स्थिति नियंत्रण में
भभुआ. बिहार में कैमूर जिले के भभुआ शहर के पुरानी चौक पर मुहर्रम में ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों…
दिल्ली में यमुना ने बाढ़ के सारे रिकॉर्ड तोड़े, लगातार बढ़ रहा है जलस्तर, निचले इलाकों में स्कूल बंद
नई दिल्ली. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का रौद्ररूप दिख रहा है. “आजतक”…
आटा चक्की मशीन पर कार्य करते समय विद्युत की चपेट में आने से श्यामू गुप्ता की मौत
संवाददाता-अतुल सिंह गौतम बस्ती, उत्तर प्रदेश:- हर्रैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिहरा के राजस्व गांव रेहरवा में आटा…