राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों को दी जा रहीं एफएलएन ट्रेनिंग

  • बीआरसी सुरियावा में एफएलएन प्रशिक्षण गतिमान

भदोही. भदोही जनपद के सुरियवां बीआरसी पर मंगलवार को एफएलएन प्रशिक्षण का द्वितीय बैच प्रारंभ हुआ. यह प्रशिक्षण चार दिवस में पूर्ण होना है जिसमें ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक से पांच तक के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण बैच वार चलाया जा रहा है.
प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए एनसीएफ 2022 की विस्तृत चर्चा एवं समझ के साथ कक्षा एक दो और तीन में आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शी का के प्रयोग और उसके द्वारा कक्षा शिक्षण प्रक्रिया पर गहरी समझ विकसित करने पर चर्चा हुई . प्रशिक्षण प्रातः 9:00 बजे प्रार्थना एवं सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुआ प्रशिक्षण में सुरियावां ब्लॉक की खंड शिक्षा अधिकारी सुमन केसरवानी ने प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और चार दिवसीय प्रशिक्षण को पूरे मनोयोग के साथ करने और इसका सदुपयोग विद्यालयों में अच्छे तरीके से किया जाए जैसी बातें बताई.
इस प्रशिक्षण में संदर्भ दाता के रूप में विजय कुमार गुप्ता, अनिल कुमार तिवारी, अभय प्रताप सिंह, स्वतंत्र कुमार, जितेंद्र कुमार ने इस प्रशिक्षण में अंतर निहित बात को रखा. बीआरसी के डिजिटल कक्ष में स्मार्ट टीवी एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया जा रहा है सभी प्रतिभागियों ने इसका लाभ उठाया.