राजस्थान:- राजस्थान में भाजपा की सरकार है आप कैसे आशा कर सकते हो कि दलित पिछड़े और आदिवासियों के साथ न्याय ही होगा या उनके ऊपर अत्याचार नहीं होंगे. राजस्थान में चुनावी माहौल के बीच एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मामला झुंझुनूं का है, जहां कथित तौर पर शराब माफियाओं ने गौशाला में काम करने वाले एक कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं जब आरोपियों ने उस युवक को पीटा तो उसका वीडियो मोबाइल में बना लिया और अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस घटना के 2 दिन बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया.
रामेश्वर वाल्मीकि की बेरहमी से पिटाई
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो वाकई दिल दहला देने वाला है. वीडियो में आरोपी गौशाला में काम करने वाले रामेश्वर वाल्मीकि की बुरी तरह से पिटाई कर रहे हैं. आरोपियों ने पीड़ित के हाथ पैर बांधकर जमीन पर उल्टा लिटाया हुआ है और फिर उसके शरीर पर दे दनादन डंडे बरसा रहे हैं. आरोपियों ने युवक को इतनी बेरहमी से मारा कि उसकी मौत हो गई. ये वीडियो करीब एक हफ्ते पहले का बताया जा रहा है.
पूरा मामला क्या है ?
ये पूरा मामला झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना इलाके का है. यहां बलोदा गांव में शराब माफियाओं और अवैध शराब बनाने वालों के बीच रंजिश है. शराब ठेका चलाने वालों की आय पर अवैध शराब के कारण असर पड़ता है. शराब के ठेके से जुड़े हुए लोगों को शक था कि गौशाला में काम करने वाला रामेश्वर वाल्मीकि(27) अवैध शराब बनाने वालों के संपर्क में है और उनका कारोबार खत्म करना चाहता है. इसी शक में शराब कारोबारियों ने रामेश्वर को किडनैप किया और फिर उसकी पिटाई की.
लगातार 6 घंटे तक की गई पिटाई.
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये घटना 14 मई की है. सुबह गौशाला से लौटकर रामेश्वर एक सवामणी के कार्यक्रम में जाने के लिए सुबह 11 बजे घर से निकला था. निकलते ही बदमाश कैंपर कार में उसे किडनैप कर एक हवेली में ले गए. वहां उसे बंधक बनाकर 6 घंटे तक उसकी पिटाई की और इस दौरान एक नाबालिग आरोपी ने वीडियो बनाया. बेरहमी से की गई पिटाई की वजह से रामेश्वर वहीं बेहोश हो गया और उसने फिर वहीं दम तोड़ दिया. इसके बाद आरोपी उसकी बॉडी को फेंककर फरार हो गए.
पुलिस ने इस मामले में 48 घंटे के अंदर एक्शन लेते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में 6 आरोपी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया है कि आरोपी रामेश्वर को अस्पताल भी लेकर गए थे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद आरोपी उसकी लाश को फेंककर फरार हो गए.
राजस्थान के झुंझुनू में दलित रामेश्वर वाल्मीकि को शराब माफियाओं द्वारा पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया. भाजपा शासित राजस्थान के नेताओं का यही राम राज्य है.@RajCMO @RajGovOfficial @IpsSatyaveer @INCIndia @RahulGandhi pic.twitter.com/p7dwF3li18
— Rajkumar Gautam (@Rajkuma_UP) May 22, 2024