प्रसिद्ध अभिनेता राजपाल यादव को दुबई सरकार ने दिया गोल्डन वीज़ा

भारत के जाने माने अभिनेता राजपाल यादव को पिछले दिनों यूएई (संयुक्त अरब) ने गोल्डन वीज़ा प्रदान किया है !
मिली जानकारी के मुताबिक़ दुबई सरकार ने इस संबंध में दुबई में एक शानदार पार्टी का भी आयोजन किया जिसमें राजपाल यादव तथा भारी तादाद में उनके चाहने वाले लोग भी उपस्थित हुए. बतादें कि संयुक्त अरब बहुत ही ख़ास लोगों को गोल्डन वीज़ा प्रदान करता हैं, इस वीज़ा के साथ राजपाल यादव अगले 10 साल तक संयुक्त अरब में रह सकते हैं ! दुबई सरकार द्वारा मिले इस ख़ास तोहफ़े से राजपाल यादव बेहद ख़ुश हैं उन्होंने यूएई को धन्यवाद दिया! इतना ही नहीं राजपाल यादव के करोड़ों चाहने वालों में भी ख़ुशी की लहर दौड़ गई है.


Posted

in

by

Tags: