बलूचिस्तान सैन्य शिविर पर हमला, चार पाक सैनिकों की मौत

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान स्थित एक सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले में चार सैनिक मारे गए हैं, जबकि अन्य पांच गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में बताया गया कि यह हमला आज तड़के हुआ. सेना के मुताबिक आतंकवादियों के एक समूह ने प्रांत में सेना के झोब गैरिसन तुकड़ी शिविर पर कायरतापूर्ण हमला किया.
आईएसपीआर ने कहा, “आतंकवादियों के शिविर में घुसने के प्रारंभिक प्रयास को ड्यूटी पर तैनात सैनिकों विफल किया गया.” बयान में कहा गया, “ इस दौरान दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई. आतंकवादियों को शिविर के एक छोटे केंद्र में घेर लिया गया. अभी तक तीन सशस्त्र आतंकवादी मारे गए हैं.”
सेना ने कहा कि दो आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों की ओर से अभियान जारी किया है. बयान में कहा गया, “सुरक्षा बलों के जवान बलूचिस्तान तथा पाकिस्तान में शांति को भंग करने के लिए किए जाने वाले इस कायरतापूर्ण हमलों को विफल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”