बृजभूषण पर चलाया जा सकता है यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ का मुकदमा, दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में कहा

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अदालत में जो आरोपपत्र दाखिल किया है, उसमें कई प्रमुख सबूत सामने रखे गए हैं. इनमें से एक तस्वीर भी है, जिसमें बृजभूषण एक महिला पहलवान के काफी करीब खड़े दिख रहे हैं. फोटोग्राफ के लिए सभी पोज दे रहे हैं लेकिन सिंह मुस्कुराते हुए पहलवान का हाथ पकड़े दिखाई देते हैं. उनके इस हावभाव और शारीरिक रवैये का पुलिस ने बड़ी गहराई से विश्लेषण किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक यह फोटो सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में एक इवेंट के समय ली गई थी. यह और ऐसी कई तस्वीरें हैं जिसके आधार पर दिल्ली पुलिस ने सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दाखिल आरोपपत्र में कहा है कि अब तक की जांच के आधार पर बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा करने जैसे अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जा सकता है और सजा दी जा सकती है. चार्जशीट के अनुसार फोटो में दिखाई दे रही महिला पहलवान ने दावा किया है कि छह मौकों पर सिंह ने उसके साथ छेड़छाड़ की. पहलवान ने यह भी दावा किया है कि उसने सिंह के रवैये और काफी करीब आने पर आपत्ति जताई थी. चार्जशीट में कहा गया है कि छह पहलवानों की शिकायत पर अब तक की गई जांच के आधार पर सिंह के खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है और यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ के आरोप के लिए दंडित किया जा सकता है.