पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का किया निरीक्षण, दिये दिशा-निर्देश

बस्ती, उत्तर प्रदेश:- शुक्रवार दिनांक 23जून को पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी ने पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड मे साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया. परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों के टर्नआउट को चेक करते हुए सभी अधिकारी/कर्मचारीयों को ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने व जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किये. पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के पश्चात कर्मियों को शारीरिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़ भी लगवाई व परेड के दौरान अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई. पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड के उपरान्त पुलिस मेस में भोजन की गुड़वत्ता का परिक्षण किया तथा परिवहन शाखा, डायल-112 के वाहनों आदि का निरीक्षण किया तदुपरांत पुलिस लाइन की बेहतर साफ-सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया तत्पश्चात गोपाल कृष्ण चौधरी के द्वारा पुलिस लाइन के आदेश कक्ष मे सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के संबंध मे सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

पुलिस अधीक्षक बस्ती के देख-रेख में जनपद के समस्त थानों पर शुक्रवार की परेड करायी गयी. शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिस कर्मियों से दौड़ भी लगवाया गया एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवाया गया. निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद व प्रतिसार निरीक्षक मौजुद रहे.

पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का किया निरीक्षण, दिये दिशा-निर्देश