वित्तीय समावेशन के लिए वैश्विक साझेदारी में भारत की होगी महत्वपूर्ण भूमिका: सीतारमण

नयी दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जी 20 की भारत की अध्यक्षता में वित्तीय समावेशन के लिए वैश्विक साझेदारी पर किए गए मूलभूत कार्यों को आगे बढ़ाने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. श्रीमती सीतारमण ने आज यहां ‘मजबूत, सतत, संतुलित और समावेशी विकास’ पर जी20 वेबिनार का शुभारंभ करते हुये कहा कि जी20 नई दिल्ली नेताओं की घोषणा (एनडीएलडी) वैश्विक अर्थव्यवस्था के सामने आने वाली कुछ गंभीर चुनौतियों का समाधान करती है और जन-केंद्रित सिद्धांतों और विश्वास-आधारित साझेदारी पर आधारित भविष्य के लिए नीति मार्गदर्शन भी प्रदान करती है.
उन्होंने कहा कि एनडीएलडी मानता है कि अच्छी तरह से एकीकृत और पर्याप्त रूप से कुशल श्रमिक मूल और गंतव्य देशों को समान रूप से लाभान्वित करते हैं और विश्व स्तर पर कौशल अंतराल को संबोधित करने के महत्व पर भी जोर देते हैं और इस संबंध में व्यापक नीति मार्गदर्शन प्रदान करते हैं.