भारत के इजराइली एंबेसी के पास धमाके, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

नयी दिल्ली. नयी दिल्ली के चाणक्यपुरी थाना क्षेत्र के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित इजरायली दूतावास के पास मंगलवार शाम संदिग्ध धमाके की सूचना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर सघन जांच की‌. सूत्रों ने बताया कि शाम करीब पौने छह बजे विस्फोट की सूचना के बाद दिल्ली अग्निशमन विभाग और दिल्ली पुलिस के अलावा समेत विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के कई संबंधित अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया. घंटों जांच-पड़ताल के बाद कोई विस्फोट पदार्थ मिलने या किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है.
जानकारी के अनुसार, घटना के बाद घटनास्थल से इजराइली राजदूत को ‘‘अभद्र” भाषा में संबोधित एक पत्र बरामद किया गया है, इसके बाद इजराइल ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इस संबंध में इजराइली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने कहा, ‘‘हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि शाम करीब 5:48 बजे दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा टीम अब भी स्थिति की जांच कर रही हैं. ”इजराइली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) ने यात्रा परामर्श इसी घटना के मद्देनजर जारी किया है.
इजराइली नागरिकों से भीड़-भाड़ वाले स्थानों (मॉल अथवा बाजार) पर जाने से बचने तथा ऐसे स्थानों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है जो यहूदियों या इजराइलियों से किसी प्रकार से जुड़े हों. परामर्श में इजराइली प्रतीकों को प्रदर्शित करने से बचने, बड़े स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने से बचने साथ ही सोशल मीडिया पर किसी यात्रा के बारे में जानकारी देने अथवा किसी यात्रा से जुड़ी ऐसी तस्वीर या यात्रा के विवरण को साझा करने से बचने के लिए कहा गया है जिससे यह पता चलता हो कि आप वर्तमान में कहां हैं. इजराइली विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ.मंत्रालय ने कहा था,‘‘ स्थानीय अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं और इजराइली सुरक्षा बल उन्हें सहयोग दे रहे हैं.”