अपने कार्यक्रम को जरिए लोगों को जागरूक कर रहा है आगा खान फाउंडेशन

पटना. ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम जो पटना के 3 नगर परिषद क्रमश: फुलवारी शरीफ, खगौल और दानापुर निजामत में चलाया जा रहा है. ये कार्यक्रम ‘आगा खान फाउण्डेशन’ जो वित्त सम्पोषित ‘यूरोपियन यूनियन’ की ओर से है. ये कार्यक्रम दानापुर नगर परिषद के 15 वार्डो में चलाया गया है. ‘एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम’ जिसके तहत घर स्तर पर कचरा को अलग करना होता है.
इस कार्यक्रम का उद्देश लोगों में इस जागरुकता को फैलाना है कि आप आपने घर से निकले सुखे कचरे से आमदनी बना सकते है वहीं गीले कचरे से आप खुद जैविक खाद बना सकते हैं और इस जैविक खाद से घर के छत पर बने किचेन गार्डेन में फूल-पौधे के संग पौष्टिकता से भरपूर सब्जी की पैदावार कर सकते हैं. ‘आगा खान फाउण्डेशन’ की टीम हर वार्ड में मीटिंग कर लोगों के व्यवहार परिवर्तन के लिए उन्हें कचरे से होने वाले नुकसान से भी अवगत कराया. वहीं सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को कैप लगाकर जागरुक भी किया. यहाँ इस बात का उल्लेख जरुरी है कि नगर परिषद दानापुर के वार्ड 33 में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र है. जहाँ 15 वार्डो से गाडी आती है और कचरे का समूचित निपटान किया जाता है. इस कडी में दिनांक 23.11.2023 को ‘यूरोपियन यूनियन’ के डेलिगेट शौनिक दत्ता, राडिथ एंव असद ऊमर,आदि का भ्रमण दानापुर के वार्ड संख्या 32 में गृहणी शीलू सिन्हा के यहाँ होम कम्पोस्ट का जायजा लिया. शीलू सिन्हा ने विधिवत होम कम्पोस्टींग कर यूरोपीयन यूनियन टीम का दिल जीत लिया. सभी ने उनके होम कम्पोस्ट की तारीफ की. इस अवसर पर आगा खान फाउण्डेशन से डा. असद ऊमर,नियति त्रिपाठी,शैलजा किशोर,मो. मेराज,रामाशंकर शर्मा,सुनील शर्मा,शैलेष तुषार आदि उपस्थित थे.