अजमेर में महाघेराव कर रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, दो दर्जन से अधिक लोग घायल

अजमेर. भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) का मंगलवार को यहां राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का महाघेराव प्रदर्शन किया गया जिसमें पुलिस लाठीचार्ज में दो दर्जन से अधिक लोग घालय हो गए. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी और भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में भाजयुमो ने अजमेर में युवा आक्रोश महाघेराव जनसभा कर लोक सेवा आयोग का महाघेराव प्रदर्शन किया. इस दौरान युवाओं के आगे बढ़ने का प्रयास करने पर पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बल प्रयोग किया जिसमें युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को चोटें आई.
श्री जोशी इस दौरान लाठीचार्ज में घायल भाजयुमों के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची को अस्पताल लेकर गए. इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. श्री जोशी ने युवाओं पर लाठीचार्ज किए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को कुछ हुआ तो हम इस सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे. युवाओं के हक के लिए लडने वालों पर लाठीचार्ज हो रहा है, भाजयुमों का कार्यकर्ता इन लाठियों से डरने वाला नहीं है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस लाठीचार्ज करके युवाओं की आवाज को दबा नहीं सकती, जब तक युवा इस कांग्रेस सरकार को उखाड नहीं फेंकेगा, तब तक शांत नहीं बैठेगा. प्रदर्शन से पूर्व हुई सभा में श्री जोशी ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर प्रहार किया और आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ बहुत बड़ा छल किया है. पहले तो वादे के मुताबिक इनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया और इनकी नौकरियों पर भी डाका डाल दिया. इन्होंने आरपीएससी को अपनी तिजोरी बना लिया.
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में युवाओं को बरोजगारी भत्ता देने और संविदाकर्मियों को नियमित करने जैसे अनेक वादे किए थे, लेकिन सरकार बनने के बाद ना तो युवाओं को रोजगार मिला ना बेरोजगारी भत्ता. संविदाकर्मी अभी भी नियमित करने की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत है.
श्री जोशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने पेपर लीक को अपने लिए धन उगलने वाली इंडस्ट्री का बना दिया गया है. पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी और सरकार इस पेपर लीक के मामले में लिप्त है. इस युवा विरोधी सरकार ने बार-बार पेपर लीक करके युवाओं का भविष्य खराब करने का काम किया है. प्रदेश का युवा अवसाद में आकर आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है. हनुमानगढ़ के युवा कन्हैयालाल की आत्मा चीख-चीख कर कह रही है मेरी हत्या का जिम्मेदार अगर कोई है तो राजस्थान की गहलोत सरकार है.
उन्होंने कहा कि ईओ भर्ती परीक्षा में पास करवाने के नाम पर कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री रहे गोपाल केसावत को 18 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में पकडा, इस घटना से कांग्रेस का युवा विरोधी असली चेहरा सामने आ गया है. पेपर लीक का आरोपी सुरेश ढाका, जिनकी जमानत के लिए कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व कानून मंत्री एवं वकील सलमान खुर्शीद आते हैं. उनकी फीस आरोपी सुरेश ढाका कैसे पहुंचा रहा है. उसकी मदद कौन कर रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक राजस्थान से युवा विरोधी कांग्रेस सरकार को उखाड नहीं फेकेंगे तब तक चेन से नही बैठेंगे. उन्होंने दावा करते हुए कहा कुछ समय बाद राजस्थान में भाजपा की सरकार आने वाली है, पेपर चोरी करने वाले चाहे कहीं भी छिप जाएं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.