पीएम मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़़गढ़ में किया 7 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

चित्तौड़गढ़. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को चित्तौड़गढ में सात हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. श्री मोदी ने मेला मैदान में रिमोट से बटन दबाकर इन परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा “आज हम सबके प्रेरणास्रोत पूज्य बापू और लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्मजयंती है. कल एक अक्टूबर को राजस्थान सहित पूरे देश ने स्वच्छता को लेकर एक बहुत बड़ा कार्यक्रम किया है. मैं स्वच्छता अभियान को जन-आंदोलन बना देने के लिए सभी देशवासियों का आभार व्यक्त करता हूं.” उन्होंने कहा कि पूज्य बापू, स्वच्छता, स्वावलंबन और सर्वस्पर्शी विकास के बहुत आग्रही थे. बीते नौ वर्षों में बापू के इन्हीं मूल्यों को देश ने बहुत अधिक विस्तार दिया है. आज चित्तौड़गढ़ में 7 हज़ार 200 करोड़ रुपए के जिन प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ हुआ है, उसमें भी इसका प्रतिबिंब है.
श्री मोदी ने कहा कि गैस आधारित इकोनॉमी का आधार मजबूत करने के लिए देश में गैस पाइपलाइन नेटवर्क बिछाने का अभूतपूर्व अभियान चल रहा है. मेहसाणा से भटिंडा तक भी गैस पाइपलाइन बिछाई जा रही है. इस पाइपलाइन के पाली-हनुमानगढ़ सेक्शन का आज लोकार्पण किया गया है. इससे राजस्थान में इंडस्ट्री का विस्तार होगा, हज़ारों नए रोजगार बनेंगे. इससे बहनों के किचन में पाइप से सस्ती गैस पहुंचाने का हमारा अभियान भी तेज़ होगा.
उन्होंने कहा कि आज यहां रेलवे और सड़क से जुड़े महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण भी हुआ है. इन सारी सुविधाओं से मेवाड़ की जनता का जीवन आसान होगा. यहां रोजगार के नए अवसर बनेंगे. ट्रिपल आईटी का नया कैम्पस बनने से एजुकेशन हब के रूप में कोटा की पहचान और सशक्त होगी.