राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाए मणिपुर की स्थिति पर खामोशी का आरोप

नयी दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर मणिपुर की स्थिति पर खामोशी अख्तियार करने का आरोप लगाया. श्री गांधी ने ट्वीट किया , “मणिपुर जल गया. यूरोपीय संघ की संसद ने भारत के आंतरिक मामलों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा. इस बीच राफेल ने उन्हें बैस्टिल डे परेड का टिकट दिला दिया.” गौरतलब है कि कांग्रेस ने मणिपुर में मौजूदा संकट के लिए भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को बर्खास्त करने की मांग की है.