बस्ती में 01 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान होगा संचालित

बस्ती (उत्तर प्रदेश़). विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई तक संचालित किया जायेंगा. इसके अन्तर्गत दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण करने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा कार्यवाही की जायेंगी. उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने दी है. उन्होने बताया कि इसकी तैयारी हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक 22 जून को सायं 05.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी है.
उन्होने जनपद के वेक्टरजनित रोगों एईएस/जेई, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया, फाइलेरिया से प्रभावित संवेदनशील गॉव में संवेदीकरण तथा अन्य निरोधात्मक कार्यवाही सम्पादित करने के लिए विभागीय अधिकारियों, अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत, बीडीओ तथा एमओआईसी को निर्देशित किया है. उन्होने बताया कि वर्ष 2022-23 में हाईरिस्क गॉव में यह अभियान संचालित किया जायेंगा.
उन्होने बताया कि बस्ती सदर (मरवटिया) में नौगढ़, रमवापुर सोनबरसा, गनेशपुर, गरवाह, रानीपुर, चननी, बड़ेवन, खीरीघाट (मिश्रौलिया), गिदहीखुर्द, मरहा, सॉऊघाट में ऊचागॉव, पिपराचन्द्रपति, शिशवामाफी, छपिया, रसना, पकरडीहा, बरहुचा, तेलियाडीह, पुर्सिया, करनपुर, पड़ियाखास, ओडवारा, रनियापुर, सोनउरा, बहादुरपुर में मधवापुर, कनैला, फुलवरिया, अक्सड़ा, मल्हवारे, भेलवार, दौलतचक (गौसपुर), गोविन्दपुर खास, कटरूआ दलथम्मन सिंह, पकडीछब्बर, बनकटी में गंगौरा, बासुड़ी, रामपुर रेवटी जगऊ, नगर (गोविन्दपुर), भैसवलिया, नदार, मितेहरा, अमरडोभा में अभियान संचालित किया जायेंगा.
इसी प्रकार कुदरहा में सिगंही, बाबू टेंगरिया, कड़सरी, परसॉव, बदरिया, महनुआ, परमेश्वरपुर, मेहनौना, सल्टौवा में केउऑजप्ती, जैतापुर, पचमोहनी, जिनवा, मनिकौरा, बेलवा डॉड परसोहिया, महनुआ, पकड़ी मीरवी, भानुपर में नरखोरिया, बनवधिया सगरा, कडज्ञेखर, चन्दोखा, तेनुआ, दरियापुर बाघडीह, खोरिया खैरा, रूधौली में गिधार रूधौली, छतरिया, मरौली, पिपरपतिया जिगना, उड़वलिया (सुरूवार कला), अम्बेडकर नगर (वार्ड नं0-), गौर में असनहरा, बाघडीह शुक्ल, पकडी जप्ती, बभनगॉवा खुर्द, सिंगही जोत, बेलवा राजा, मैनपुर माझा सिकटा, ढोड़री, हरदिया, बढया, परसरामपुर में धनुगावॉ, मोपीनाथपुर चौरी नन्द नगर, धेनुगॉवा कला, जगदीशपुर खम्हरिया, नगर बहेरा, बेदीपुर गोसाई पुरवा, खम्हरिया बड़का पुरवा, बखरिया, जगदीशपुर माचा, महाखरपुर रतनपुर, विक्रमजोत में रानीपुर, छतरा अमोढा खास जैतापुर, दन्त नगर रूपगढ, मरौली बाबू, खेसुआ, धिरौली पाण्डेय, अमोढा नल्दीपुर, कन्हई पुर ढ़हदा मिश्रा, औरंगाबाद, हर्रैया में सिन्दुरिया उभाई, त्रिलोकपुर शुक्ल, लबदहिया, मुडवरा जगदीशपुर, भदावल, अमारी, काशीपुर, खम्हरिया, बेलभरिया, रजौली ( महराजगंज), तिलकपुर शुक्ल में अभियान संचालित किया जायेंगा.
इसी प्रकार कप्तानगंज में दुधारा दैलापुर,  खजुरिया, तिलकपुर, कप्तानगंज, ककुआ राउत, ककरहवा (बलुआ रावत), फरेन्दा, ओझागंज, कटइया, दुबौलिया में भलहरी, हरिवंशपुर खुर्द, उमरिया उंजी, मुस्तहकम, सेमरा शुक्ल (तुर्कीपुर), चिलमा बाजार, अर्बन बस्ती ( नगरीय क्षेत्र) में मंगल बाजार, विशुनपुरवा, आवास विकास कालोनी, पिकौरा दत्तू राय, शुगर मल कालोनी में अभियान संचालित किया जायेंगा.
जिलाधिकारी ने ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, स्वच्छ भारत मिशन, डीआईओएस, बीएसए, आईसीडीएस, कृषि रक्षा, सिंचाई, पशुपालन, उद्यान, दिव्यांगजन, ईओ नगरपालिका/सभी नगरपंचायत, सभी बीडीओ तथा पीएचसी/सीएचसी के एमओआईसी को निर्देशित किया है कि इन गॉवों में विभागीय गतिविधिया संचालित करते हुए संवेदीकरण, साफ-सफाई, एण्टी लार्वा छिड़काव, जलजमाव वाले स्थलों का निस्तारण तथा अन्य समस्त निरोधात्मक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है.

बस्ती में 01 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान होगा संचालित . .