“बढ़ रही है “धरतीपुत्र नंदिनी” की रोचकता”

धरतीपुत्र नंदिनी का प्रसारण नज़ारा टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे हो रहा है. इस धारावाहिक की करीब पंद्रह कड़ीयो का प्रसारण हो चूका है और जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है. धारावाहिक धरतीपुत्र नंदिनी का निर्माण डीसीटी मूवीज के द्वारा किया गया है और इसकी निर्माता दीपिका चिखलिया टोपीवाला हैं.
इस सप्ताह में कहानी इस प्रकार से है कि सुमित्रा देवी अपनी नयी बहु नंदिनी के घर वापस लौटने की ख़ुशी में नंदिनी के स्वागत के लिए घर में रिसेप्शन रखती हैं. इस दौरान आकाश और नंदिनी सुमित्रा के कहने पर डांस भी करते हैं. भारद्वाज परिवार की बहुएं काम्या, ज्योति और प्रिया को नंदिनी का नाच गाना पसंद नहीं आता. नंदिनी ज्योति के कहने पर रस्म के लिए रखा गया दूध पी लेती है और घर आये मेहमान भी नंदिनी की इस हरकत को देख कर सुमित्रा देवी को खरी खोटी सुनाते है की वो कहीं अपने बेटे के लिए एक अनपढ़ बहु लेकर आयी हैं. इमारती और काम्या भी नंदिनी को घर से बाहर निकालने के लिए एक षडयंत्र की रचना करती है. काम्या दो चोर को घर बुला कर अपने ही कमरे में चोरी करवाती है. योजना के मुताबिक दोनों चोर सारा कीमती सामान लूट लेते हैं लेकिन वो पकडे भी जाते है. परिवार वालों द्वारा पूछताछ करने पर चोर कहते हैं कि उनको नंदिनी ने भेजा है. चोरों के मुहं से नंदिनी का नाम सुन कर सभी घर वाले चोंक जाते है. तभी नंदिनी अपने ऊपर लगाये गए सभी आरोपों का स्वीकार करती है और कहती है कि उसने ही घर में चोर भेजे थे और उसने चोरों के साथ मिल कर पहले भी कई सारी चोरियां और यहाँ तक कि हत्या भी की है. नंदिनी परिवार से कहती है कि उन्हें पुलिस के हाथों में गिरफ्तार कर के सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए. सभी घर वाले उसकी बात सुन कर दंग रह जाते हैं तो दोनों चोर और काम्या को अपना झूठ पकडे जाने का डर सताने लगता है. काम्या चोरी छुपे पुरे घर की लाइट बंद कर देती है. दोनों चोर मौके का फायदा उठा कर वहां से भाग जाते हैं. अँधेरे में काम्या सुमित्रा को इमरती समझ कर सारा सच बता देती है. एपिसोड के अंत में सुमित्रा काम्या को थप्पड़ मार कर उसे घर से बाहर निकाल देती है.
सुमित्रा देवी यानि दीपिका चिखलिया टोपीवाला अपनी भूमिका के बारे में बेहद उत्साहित हो कर बताती है की जैसे जैसे धारावाहिक की कहानी आगे बढ़ रही है उसमें रोचकता बढ़ते जा रही है| दीपिका जी आगे कहती है कि, “सुमित्रा अपनी बहु के घर लौटने पर बहुत खुश है और वो अपनी नयी बहु के स्वागत में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती.”
धारावाहिक की नायिका नंदिनी यानि शगुन सिंह कहती है कि उनके लिए किसान बेटी नंदिनी का किरदार निभाना उनके लिए चुनोतिपूर्ण था लेकिन ये किरदार उन्हें अभिनय और ज़िन्दगी के बारे में बहुत कुछ सिखाता है. शगुन कहती है कि “नंदिनी अपने नानू की मौत के बाद काफी टूट चुकी थी लेकिन अपने ससुराल आकर उसे सुमित्रा देवी से काफी प्यार मिलता है. अब उसे अपने पति आकाश और परिवार के दुसरे सदस्य का प्यार जितना है.”
धारावाहिक के नायक आकाश यानि अमन जयसवाल अपना किरदार निभाते वक्त खुद को बहुत ही सहज महसूस करते है. अमन बताते है कि, “आकाश us return है और उसकी ज़िन्दगी को लेकर बहुत सी आकांक्षाएं हैं. आकाश की शादी गाँव की एक अनपढ़ लड़की नंदिनी के साथ कर दी गयी है, जिस वजह से वो बिलकुल भी खुश नहीं है. आगे के समय में ये देखना मज़ेदार रहेगा कि क्या आकाश अपनी पत्नी नंदिनी को अपना पायेगा या नहीं.”
अगले हफ्ते धरतीपुत्र नंदिनी में दो नए चेहरे की धमाकेदार एंट्री होने वाली हैं. ये दोनों चेहरे भारद्वाज परिवार में तूफ़ान लाने वाले हैं. बतौर निर्माती दीपिका चिखलिया के टीवी सीरियल धरतीपुत्र नंदिनी में आगे भी इसी तरह का रोमांच और मनोरंजन देखने को मिलेगा. देखते रहिये सुमित्रा भारद्वाज के परिवार की कहानी सिर्फ नज़ारा टीवी पर.