मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़, स्वास्थ्य विभाग बना मूक दर्शक- बस्ती

बस्ती, उत्तर प्रदेश:- जनपद में इस समय फर्जी चिकित्सालय एवं डायग्नोसिस सेंटरो की भरमार सी हो चली है नुक्कड़ पर चौराहों पर जहां देखो बिना पढ़े लिखे लोग भी आपको प्रेक्टिस करते दिख जाएंगे ताजा मामला भानपुर है का जहां पर भानपुर स्वास्थ्य केंद्र के सामने ही अवैध तरीके से साईं डायग्नोसिस सेंटर का संचालन किया जा रहा है सूत्रों से मीली जानकारी के अनुसार डायग्नोसिस सेंटर पर एक भी चिकित्सक उपलब्ध नहीं है अप्रशिक्षित लोगों के द्वारा उपकरणों का संचालन किया जाता है मरीजों की जांच की जाती है एवं मरीज को गलत रिपोर्ट देकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इन फर्जी अवैध डायग्नोसिस सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग भी मेहरबान दिख रहा है बिना किसी परिक्षण निरीक्षण के धड़ल्ले से स्वास्थ्य विभाग इनको संचालन की अनुमति दे देती है सूत्रों की माने तो साईं डायग्नोसिस सेंटर के संचालक अपने आप को बहुत रसूखदार समझते हैं उनका कथन होता है कि स्वास्थ्य विभाग या पूरा प्रशासन महकमा उनकी जेब में है उनकी पहुंच बहुत ऊपर तक है. लोगों के द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि इसी डर की वजह से शायद स्वास्थ्य विभाग इनके ऊपर कारवाई करने से कतरा रही हो. खैर मामला जो भी हो यह तो जांच का विषय है अब देखना यह है कि इस मामले को स्वास्थ्य विभाग कितनी गंभीरता से लेकर साईं डायग्नोसिस सेंटर की जांच पड़ताल करता है.