भदोही : गिरोहबंद अपराधियों का ‘नेटवर्क’ होगा खत्म: डॉ मीनाक्षी कात्यायन

  • 17 करोड़ 50 लाख से अधिक की चल-अचल संपत्ति किया जब्त
  • गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध 155 आरोपितों को भेजा गया जेल

भदोही. भदोही पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यान ने बुधवार बातचीत में बताया कि भदोही में पुलिस गिरोहबंद अपराधियों के खिलाफ सख्त है. इस तरह के अपराध में संलिप्त अपराधियों की कमर तोड़ने में पुलिस जुटी है. गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध 155 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि 18 मामलों में ऐसे आरोपितों की तक़रीबन 17 करोड़ 50 लाख से अधिक की चल-अचल संपत्ति को जब्त किया गया है.
पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि जनपद की पुलिस लगातार गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई से संगठित अपराधियों की कमर टूट रही है. संगठित होकर समाज में वर्चस्व कायम करने एवं परिजनों के भौतिक-आर्थिक एवं अनुचित लाभ के लिए समाज में किए जा रहे अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए भदोही पुलिस तत्पर है. पुलिस समाज में ऐसी किसी गतिविधि को संचालित नहीं होने देगी जिससे गिरोहबंध अपराधियों का हौसला बढ़े और वे अपराध को अंजाम दें.
पुलिस ने जिन गिरोबंद अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है उनमें विशेषकर गौ तस्कर, मादक पदार्थ तस्कर, लूटेरों, हत्यारों व जालसाज शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर वर्ष 2023 में अब तक 168 पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत 50 अभियोग पंजीकृत किया गया है. जबकि अंतर्राज्यीय स्तर पर गौ तस्करी करने वाले 14 गिरोह, मादक पदार्थ एवं गांजा तस्करी करने वाले 11 गिरोह के साथ सभी 50 गिरोहों के विरुद्ध पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगाया है. जबकि गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में 155 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
पुलिस अधीक्षक के अनुसार गैंगस्टर एक्ट के 18 प्रकरणों में आरोपितों की 17 करोड़ 46 लाख 95 से अधिक की चल-अचल सम्पत्ति को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरोहों में शामिल लोग संगठित होकर अपने परिजनों के भौतिक, आर्थिक लाभ के लिए अपराधों को अंजाम देते हैं.