बस्ती(उत्तर प्रदेश). जिले में नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में बाबा साहब आंबेडकर का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. जनपद के कई जगह पर गोष्ठियों का आयोजन कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. वहीं जगह-जगह शोभायात्रा निकाली गई. बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के जन्मदिन पर जिले के लगभग प्रत्येक गांव से शोभायात्राएं शांतिपूर्ण एवं संवैधानिक तरीके से निकाली गई, शोभायात्रा में प्रमुखता जिले के दो केंद्र बिंदु है बौद्ध विहार हर्रैया व बौद्ध विहार बस्ती. ग्रामांचल में भी जगह-जगह शोभायात्राओं का आयोजन किया गया इस क्रम में चेनईपुर बड़ोखर से होते हुए दुबौला, अकटेकवा, भीटा, बरहपुर, बेलघाट व जलेबीगंज होते हुए पुनः दुबौला तक बड़ोखर चेनईपुर के साथ क्षेत्रवासियों के द्वारा बाबा साहब की शोभायात्रा निकाली गई वहीं दूसरी तरफ रघुनाथपुर, बाघाकांडर, सुकरौली, मदनपुरा होते हुए हरदी के कुर्ला, चिकनी होते हुए जलेबीगंज, दुबौला रघुनाथपुर क्षेत्र वासियों के द्वारा शोभायात्रा का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत ही भव्य एवं व्यापक था. इन शोभायात्राओं में लगभग गौर ब्लाक के आधे क्षेत्रवासी सम्मिलित थे जिनमें रघुनाथपुर, सुकरौली, मदनपुरा, बाघाकांडर, भरवलिया, तेनुआ, तेनुई, आमा, हरदी, बनकटिया, निगवापुरा, मदनपुरा, घुर्कुवा, बेरीखाला, मंझोवा, बेलवाड़ा, कुर्दा, जगदीशपुर के लोग सम्मिलित थे वहीं दूसरी रैली में चनईपुर, बड़ोखर, बिशनपुरा, कटरा, दुबौला, हंसवर, एकटेकवा, दुबौली, भीटा, बंदरखाला, बरहपुर, बघौडा, मिर्जापुर, सिंघारिया, पतिला, बेलघाट, कलिगडा, करमिया बसंतलाल, पिपरा, जलेबीगंज, शुअरबरवा, गोडसरा, मुडसरा व अन्य ग्राम पंचायत के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे
Related Posts
पीएम मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़़गढ़ में किया 7 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
चित्तौड़गढ़. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को चित्तौड़गढ में सात हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं…
दूसरी जगहों की बात करके मणिपुर की घटना को जायज नहीं ठहरा सकतेः सुप्रीम कोर्ट
नयी दिल्ली. उच्चतम न्यायालय ने मणिपुर जातीय हिंसा के दौरान राज्य में चार मई को दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने…
शादी में सार्वजनिक कुआं पूजन को लेकर कन्नौजिया परिवार की महिला को पीटा एवं ब्लाउज फाड़े, दालितो में आक्रोश
संवाददाता ‘अतुल सिंह’ बस्ती (उत्तर प्रदेश). दलित आपराधिक मामलों में जहां उत्तर प्रदेश नंबर वन पर है वहीं बस्ती भी…