नयी दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों से सिर्फ उसके चहेते तीन-चार उद्योगपतियों को फायदा हो रहा है और छोटे उद्योग दम तोड़ रहे हैं जिससे देश में बेरोजगारी चरम पर पहुँच गई है. श्री गांधी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में कहा कि मोदी सरकार ने आधा अधूरा जीएसटी लागू किया और नोटबंदी की जिससे छोटे छोटे कारोबार चौपट हो गए, देश में बेरोजगारी बढ़ गई और किसान तथा गरीब के सामने संकट पैदा हो गया.
उन्होंने कहा,“रोज़गार कौन देता है, तीन-चार बड़े उद्योगपति नहीं, हज़ारों छोटे व्यापारी और उद्योग देते हैं. जीएसटी और नोटबंदी ने क्या किया. छोटे व्यापारों को ख़त्म कर दिया, रोज़गार मिटा दिए.” श्री गांधी ने कहा,“आज आज़ाद भारत में पहली बार किसान टैक्स दे रहा है-ट्रैक्टर पर 12 प्रतिशत, कीटनाशक पर18 प्रतिशत, खाद पर पांच प्रतिशत. जीएसटी टैक्स नहीं हथियार है! मोदी सरकार गरीबों से जीएसटी वसूल कर, बैंक का पूरा पैसा तीन से चार उद्योगपतियों को सौंप देती है. युवा बेरोज़गार हो रहे हैं, गरीब और गरीब हो रहें हैं – मोदी जी के पूंजीपति मित्र और अमीर हो रहे हैं.”