बस्ती, उत्तर प्रदेश:-विगत दिनों दबंगो द्वारा चाय की दूकान पर दो ग्राम प्रधानों को ग्राम प्रधानी के रंजिश को लेकर मारने पीटने के मामले में पैकोलिया थाना क्षेत्र के देबयाबक्स पाण्डेय निवासी मनोज कुमार गौतम ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर दोषियों को गिरफ्तार कर अपने जान-माल रक्षा की गुहार लगाई है. दिये गए पत्र में देबयाबक्स पाण्डेय के ग्राम प्रधान मनोज कुमार गौतम ने कहा है कि विगत 4 फरवरी को वे बड़ेरिया कुंवर के ग्राम प्रधान विक्रमाजीत चौधरी के साथ पैकोलिया थाना क्षेत्र के हसीनाबाद चौराहे पर वृजेश वर्मा के चाय, मिठाई की दूकान पर चाय पी रहे थे कि अचानक हर्षवर्धन सिंह उर्फ बिट्टू सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह, लाल बहादुर सिंह पुत्र भुनेश्वरी प्रताप सिंह, राजकुमार यादव पुत्र अज्ञात, बाबूराम वर्मा पुत्र रामलाल निवासी बडेंरिया कुंवर थाना पैकोलिया, राहुल पुत्र रामधनी, निवासी नरायनपुर मिश्र थाना हर्रैया आदि गोलबंद होकर पहुंचे और ग्राम प्रधान विक्रमाजीत चौधरी के ऊपर लोहे की सरिया आदि से जानलेवा हमला कर दिया. हर्षवर्धन सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने कुल्हाड़ी से विक्रमाजीत के सिर पर वार किया जिससे उनके सिर से खून बहने लगा. ग्राम प्रधान विक्रमाजीत चौधरी जिला अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. मनोज कुमार गौतम ने बताया कि पैकोलिया पुलिस ने मामले का अल्पीकरण कर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और दबंग जिन्हें गिरफ्तार होना चाहिये था वे खुले आम धमकियां दे रहे हैं. वे नहीं चाहते कि अनुसूचित जाति या अन्य कमजोर वर्ग के लोग सक्रिय राजनीति करें. मनोज कुमार ने आशंका व्यक्त किया है कि यदि दोषी गिरफ्तार न हुये तो वे किसी और घटना को अंजाम दे सकते हैं. उन्होने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच, दोषियों की गिरफ्तारी और अपने एवं विक्रमाजीत चौधरी के परिजनों के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है.
Related Posts
जेल से सरकार चलाना चाहता है शराब घोटाले का आरोपीः भाजपा
नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद…
नीतीश कुमार के अगले कदम पर सबकी नजर
पटना. बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़ने की चर्चा के…
निःसंतानता विशेषज्ञ डा. सिमी कुमारी को मिला डा. अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय सम्मान
पटना. बिहार की प्रसिद्ध इनफर्टिलीटी स्पेशलिस्ट, गायनी अंकोलोजिस्ट डा. सिमी कुमारी को डा. अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया.…