गोरखपुर विश्वविद्यालय में जमकर हुआ हंगामा ABVP कार्यकर्ताओं और पुलिस से भी हुई झड़प,वीडियो वायरल

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश).  दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और कुलपति व प्राक्टर में बहस हो गईं . कई दिनों से धरने पर बैठे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा शुक्रवार दोपहर बाद फूट गया. कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव के खिलाफ़ हंगामा बोल दिया.
घटना को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा खड़ा हो गया है. बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच गई. एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प होने लगी.
सुबह से एबीवीपी कार्यकर्ता गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे. दोपहर बाद तक कुलपति का इंतजार कर रहे थे, लेकिन तीन बजे तक कुलपति बाहर नहीं निकले. जिसके बाद कार्यकर्ता कुलपति कक्ष में पहुंच गए. इस दौरान पुलिस अपनी सुरक्षा में कुलपति को बाहर निकाल रही थी, कि कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया. कुलपति का बीच- बचाव कर रहे पुलिसकर्मियों से कार्यकर्ताओं की हाथापाई हो गई.
ABVP कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी में फैली अनियमितता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों के मुताबिक वाइस चांसलर के आश्वासन के बाद भी किसी समस्या का समाधान नहीं हुआ. इसके बाद 13 जुलाई को ABVP कार्यकर्ताओं ने मांगे पूरी न होने पर यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया.
उस दिन कार्यकर्ताओं ने तीन गेट के ताले भी तोड़ दिए थे. इसके बाद वाइस चांसलर ने एक-एक कर छात्रों की समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया था कि जल्द ही इन सभी का समाधान कर दिया जाएगा.
इसके बाद डीन डॉ. सत्यपाल सिंह ने हंगामा करने वाले 4 कार्यकर्ताओं के निलंबन और 4 कार्यकर्ताओं को यूनिवर्सिटी में प्रवेश वर्जित करने का आदेश जारी कर दिया.
इस आदेश के विरोध में छात्र वाइस चांसलर से मिलने शुक्रवार को पहुंचे तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया. इस पर कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुटी है. घटना को लेकर अफरातफरी का माहौल रहा.
इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं. सोशल मीडिया के वाटसएप, ट्वीटर, इंस्ट्राग्राम सभी जगहों पर यह हंगामा वायरल हो गया.

देखिये वायरल विडियो-