सीधी (एमपी). सिगरेट पीते एक आदिवासी युवक पर पेशाब करते हुए भाजपा नेता का वीडियो सामने आने के बावजूद अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है तथा वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आरोपी भाजपा नेता बताया जा रहा है जिसका नाम प्रवेश शुक्ला है. प्रवेश शुक्ला बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला के प्रतिनिधि है. इस बीच खबर आ रही है कि आरोपी पक्ष ने पीड़ित से जबरन हलफ़नामा लिखवाया है, इस हलफ़नामा में पीड़ित से लिखवाया गया है कि जो भी वीडियो में नजर आ रहा है वह झूठ और फर्जी है. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया चल रही है साथ ही मध्य प्रदेश के कई बड़े नेताओं के साथ आरोपी प्रवेश शुक्ला की फोटो भी नजर आ रही है.
इस मामले को लेकर विधायक केदार शुक्ला प्रवेश शुक्ला के अपने प्रतिनिधि होने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि सीएम ने भी मुझसे पूछा था तो मैंने उन्हें बताया कि वो मेरा प्रतिनिधि नहीं है. इधर मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है- ‘मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है. इस पर मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए.’
अपराधी केवल अपराधी होता है, उसकी कोई जाति, धर्म या पार्टी नहीं होती.
सीधी मामले को लेकर मैंने निर्देश दिए हैं, आरोपी को ऐसी सजा दी जाएगी जो उदाहरण बने. हम उसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे. pic.twitter.com/gmNk7PxfZD
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 4, 2023
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बयान जारी कर घटना को शर्मनाक बताया. कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के सीधी जिले से एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की क्रूरता का वीडियो सामने आया है. आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है. आरोप है कि पेशाब करने वाला व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. मध्य प्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में नंबर वन है. इस घटना ने पूरे मध्यप्रदेश को शर्मसार कर दिया है. मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि दोषी व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा दी जाए और मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को समाप्त किया जाए.
प्रदेश के सीधी जिले से एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की क्रूरता का वीडियो सामने आया है. आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है.
आरोप है कि पेशाब करने वाला व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
मध्य प्रदेश…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 4, 2023
इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जाने माने पत्रकार दिलीप मंडल ने इस पर कई ट्वीट किए हैं.
सर, आपने कभी सोचा है कि मानवता के विरूद्ध ऐसा जघन्य अपराध करने और उसका वीडियो बनाने का साहस कहाँ से आता है. क्या आप राष्ट्र को आश्वस्त कर पाएँगे कि अभियुक्त को आप लोग 90 दिन भी जेल में रखेंगे? @ChouhanShivraj @drnarottammisra https://t.co/Ogq59OJ3Ey
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) July 4, 2023
हिंदू धर्म के देवता इस प्रकरण में किसके साथ हैं. दोनों के साथ होने का तो सवाल नहीं है. किसी एक के साथ ही हो सकते हैं. pic.twitter.com/b5aV0chLpX
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) July 4, 2023