उदयपुर (पुकार). विप्र फाउंडेशन उदयपुर और भगवान श्री परशुराम सर्व ब्रह्म समाज समिति उदयपुर की ओर से राज राजेश्वर भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के तहत पांच दिवसीय आयोजनों का आगाज सोमवार को भगवान परशुराम की महाआरती, दीप प्रज्जवलन और भव्य रंगोली के साथ हुआ. मेनारिया ब्राह्मण समाज एवं विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की ओर से यह आयोजन परशुराम चौराहा, पानेरियों की मादडी पर शाम को आयोजित हुआ. कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक धर्म नारायण जोशी, विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष के के शर्मा, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल व जिलाध्यक्ष हिम्मत नागदा विशेष अतिथि के रुप में मौजूद रहे. मेनारिया ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष किशन नेतावत, कैलाश कचरावत व तुलसीराम कचरावत ने अतिथियों का उपरना ओढाकर अभिनंदन किया. इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन की प्रदेश संरक्षक कुसुम शर्मा, शहर अध्यक्ष संगीता व्यास, पूर्व देहात अध्यक्ष विद्या शर्मा, पश्चिम देहात अध्यक्ष चित्रा मेनारिया, मीना पालीवाल व कृष्णा चौबीसा का भी मेनारिया ब्राह्मण समाज की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया. प्रारंभ में भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष विप्र समाज की बालिकाओं और महिलाओं की ओर से भव्य रंगोली का निर्माण किया गया. इसके पश्चात प्रतिमा के चारो ओर दीप प्रज्ज्वलन किए गए. अंत में भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष महाआरती की गई जिसमें अतिथियों के साथ ही विप्र समाज की पुरुष-महिलाएं भी शामिल हुए.
मंगलवार को गंगा आरती: विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष के के शर्मा ने बताया कि राज राजेश्वर भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के दूसरे दिन 7 मई को शाम साढे 6 बजे गंगु कुंड आयड पर पालीवाल समाज व नागदा समाज के संयोजकत्व में गंगा आरती का कार्यक्रम होगा.
8 मई को सुबह साढे 8 बजे से एमबी कॉलेज इंडोर स्टेडियम में विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ एवं विफा राजकीय सेवा प्रकोष्ठ तथा विप्र वाहिनी की ओर से विशाल रक्तदान कार्यक्रम होगा.
9 मई को शाम अपराह्न 4 बजे भगवान श्री परशुराम प्रतिमा स्थल, वल्लभाचार्य पार्क, सेक्टर 11 पर दक्षिणांचल समिति एवं चौबीसा ब्राह्मण हितकारी समिति के संयोजकत्व में हवन, पूजन, अर्चना एवं आरती का भव्य कार्यक्रम होगा.
10 मई को भगवान परशुराम जन्मोत्सव को मुख्य समारोह होगा. इस दिन शाम 4 बजे विप्र फाउंडेशन एवं समस्त ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में विप्र शंखनाद के साथ शहर में विशाल शोभायात्रा निकालेंगे. शोभायात्रा Èतह उच्च माध्यमिक स्कूल से प्रारंभ होकर सूरजपोल चौराहा, अस्थल मंदिर, झीणीरेत, धानमंडी, संतोषी माता मंदिर, देहलीगेट, बापूबाजार व सूरजपोल होते हुए पुन: फतह स्कूल पहुंच कर धर्मसभा में तब्दील हो जाएगी. धर्मसभा के पश्चात विप्र बंधुओं के लिए महाप्रसादी का आयोजन होगा.
शोभायात्रा समय में बदलाव: उन्होंने बताया कि हर साल शोभायात्रा सुबह के वक्त निकाली जाती रही है, लेकिन गर्मी को देखते हुए इस साल शोभयात्रा का समय शाम को 4 बजे किया गया है.
50 से ज्यादा विप्र संगठन भाग लेंगे: केके शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा में विप्र समाज के 50 से ज्यादा संगठन भाग लेंगे. ये संगठन ब्राह्मण समाज के अलग-अलग संगठनों का प्रतिनिधित्व करते हैं.
19 मई से ज्योतिष प्रशिक्षण शिविर: धर्मनारायण जोशी ने बताया कि 19 मई से ज्योतिष प्रशिक्षण शिविर भी विप्र फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया जा रहा है. यह शिविर निशुल्क रहेगा और उम्र का कोई बंधन नहीं है. मुख्य संयोजक पदम कुमार शर्मा तथा अन्य पंडितों द्वारा ज्योतिष के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा.