भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षी एकता को बताया ‘भानुमति का कुनबा’, कहा – घोटालों पर कार्रवाई से बचने के लिए बना गठबंधन

नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) को राजनीतिक स्वार्थ की खोखली बुनियाद पर बना ‘भानुमति का कुनबा’ बताया और आज कहा कि 20 लाख करोड़ रुपए के घोटालों पर कार्रवाई से बचने के लिए यह गठबंधन बना है जिसके पास ना नेता है, ना नीयत, ना नीति और ना ही फैसला लेने की ताकत. श्री नड्डा ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक की पूर्वसंध्या पर पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आज कहा कि राजग की बैठक में अब तक देश की 38 राजनीतिक पार्टियों ने आने की पुष्टि की है और यह संख्या बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि बीते नौ साल में राजग का ग्राफ एवं दायरा बढ़ा है और राजनीतिक पार्टियों में विकास के एजेंडे पर चलने के प्रति चाहत बढ़ी है और उसी का परिणाम है कि राजग के दायरे में इतनी वृद्धि हुई है.
श्री नड्डा ने राजग को देश की सेवा के लिए समर्पित गठबंधन करार दिया और कहा, “राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 25 साल पूरे कर रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के पूरे कार्यकाल एवं श्री मोदी के दो कार्यकाल के बाद भी राजग अटल है.” उन्होंने कहा कि कल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक शाम को आहुत की गई है. पिछले 9 सालों में राजग का जो विकास का एजेंडा है, जो योजनाएं हैं, जो नीतियां हैं, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही हैं, इसमें राजग के सभी दलों ने रूचि दिखाई है. पिछले नौ वर्षों में हमने प्रधानमंत्री श्री मोदी का मजबूत नेतृत्व देखा है. इसे देश ने सराहा है और सकारात्मक माहौल बना है. देश का सामान्य नागरिक भी गौरव महसूस करता है.”
भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस एवं उसके सहयोगी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा, “कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा. भानुमति ने कुनबा जोड़ा.… जहां तक संप्रग का सवाल है, ये भानुमति का कुनबा है. ये ऐसा गठबंधन है, जिसके पास न तो नेता है और न ही नीयत है, न नीति है और न ही फैसला लेने की ताकत है. यह 10 साल की संप्रग सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों का टोला है.” उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ की इस राजनीतिक एकता की बुनियाद खोखली है. कांग्रेस ने बीस लाख करोड़ रुपए के घोटालों एवं भ्रष्टाचार पर कार्रवाई से बचने के लिए यह गठबंधन तैयार किया है.
राजग में शामिल होने वाले दलों खासकर महाराष्ट्र के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजीत पवार पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में एक सवाल पर श्री नड्डा ने दो टूक शब्दों में कहा, “कानून अपना काम करेगा.” उन्होंने कहा कि हम संविधान की रक्षा करते हुए कानून के दायरे में आगे बढ़ने के पक्षधर हैं. राजग में कुछ और दलों एवं खासकर पंजाब के शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के आने के बारे में एक सवाल के जवाब में श्री नड्डा ने कहा, “हमने ना किसी को छोड़ा और ना किसी को बुलाया है. राजग का एजेंडा साफ है कि देश की सेवा के लिए सबको साथ लेकर चलना है. छोड़कर जाने वालों से हमारी बातचीत एवं व्यवहार हमेशा दोस्ताना रहता है. कौन आएगा या नहीं, यह निर्णय उनको करना है. ये हमारे हाथ में नहीं है. देश हित में चलने वाले लोग जब भी आना चाहें, उनका स्वागत है. हमारे अच्छे वातावरण से प्रभावित हो कर वे आएंगे तभी हम बताएंगे.”