पूर्वांचल में बारिश से तापमान का पारा लुढ़का किसानों के चेहरे खिले।

बस्ती, उत्तर प्रदेश:- गर्मी के चढ़े हुए पारे को मंगलवार 20 जून को विराम लग गया लगभग 5:00 बजे आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे और तापमान में भी कमी दिखी पूर्वांचल मे यह इस सीजन की पहली बारिश थी. आपको बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से पारा 45 डिग्री सेल्सियस से कम ही नहीं हो रहा था भीषण गर्मी के चलते किसान व सामान्य के लोग बहुत परेशान थे. बारिश से गर्म मौसम के तापमान में कमी तो आई ही वही किसानों के चेहरे भी खिल उठे, किसानों ने जो धान की नर्सरी लगाई थी वह धीरे-धीरे बड़े हुए तापमान के कारण सूख रही थी जिससे किसानों में चिंता बढ़ रहा था कि यदि तापमान इसी तरीके से बढ़ता रहा तो धान की फसल तो होगी ही नहीं खेत में अभी तक किसानों के द्वारा एक भी जुताई नहीं की गई थी बारिश के बाद जमीन थोड़ा नर्म होने पर किसान खेतों की जुताई करना शुरू कर देंगे यदि मौसम ने साथ दिया तो धान की रोपाई आने वाले 15 से 20 दिनों में शुरू हो जाएगी. किसान नंदकिशोर से हुई वार्ता में उन्होंने कहा कि यह इस सीजन की पहली बारिश है हम लोगों में धान की नर्सरी को लेकर चिंता बढ़ रही थी क्योंकि नर्सरी में लगाए गए धान सूख रहे थे, खेत की भी जुताई नहीं हो पा रही थी लेकिन आशा दिख रही है कि नर्सरी ठीक-ठाक से अब तैयार हो जाएगी अगर समय समय पर बारिश होता रहा तो समय पर हम लोग अपने धान की अच्छे से रोपाई कर पाएंगे और पैदावार भी अच्छी होगी जिससे किसानों को आर्थिक लाभ होगा.

पूर्वांचल में बारिश से तापमान का पारा लुढ़का किसानों के चेहरे खिले.