गुजरात का वडोदरा होगा ‘मैथली साहित्य सम्मेलन’ से गुलजार 

पंकज श्रीवास्तव/पटना. ‘वैदेही मिथला धाम’ ने 16 -17 फरवरी को वडोदरा में मैथली साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया है. इस साहित्य सम्मेलन में देश-विदेश के मैथिल साहित्कारों के अलावा रंगमंच से जुड़े कई बड़े शख्स शिरकत कर रहें हैं. जगह होगा एसएसजी हाँस्पिटल आँडिटोरियम. आयोजन समिति के प्रमुख मनीष ठाकुर की माने तो दो दिवसीय कार्यक्रम का आगाज पुस्तक विमोचन से शुरु होगा और रात मैथली नाटक से गुलजार होगा. मिथला और मैथिली के कई ज्वलंत मुद्दों पर न सिर्फ विशेषज्ञों द्वारा यहाँ चर्चा होगी बल्कि समाधान की दिशा में पहल की जायेगी.
दूसरे दिन की शुरुआत भी पहले दिन की तरह सुबह 10 बजे होगा. विभिन्न विषयों पर परिचर्चा के बाद शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम होगा. जिसको अपने सूर से सजायेगी मिथला की प्रसिद्ध गायिका रंजना झा और श्वेता झा. शमा को धार देगा दिल्ली का मैलोरंग टीम अपने पारंपरिक नृत्य से आयोजन स्थल पर मधुबनी पेंटिग्स, मैथिली किताबे और मिथिला की खान-पान की वस्तुएं भी उपलब्ध होगी.