योग से स्वस्थ शरीर और स्वस्थ समाज का होता है निर्माण : सांसद

योग शारीरिक और मानसिक रूप से हमें स्वस्थ रखता है: दीनानाथ भास्कर

योग से स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन का का होता है निर्माण : जिलाधिकारी

प्रभुनाथ शुक्ल/भदोही. विभूति नारायण राजकीय इंटरमीडिएट कालेज में बुधवार को 9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने स्वस्थ रहने के लिए योग किया. इस दौरान सांसद, विधायक के साथ जिलाधिकारी गौरांग राठी ने भी सपरिवार भाग लिया.सभी अमृत सरोवरों पर ग्रामीणों ने योगाभ्यास किया.
योग दिवस पर जनपद में अनगिनत कार्यक्रम आयोजित हुए. इस दौरान हर आंगन योग का नारा दिया गया था. सांसद रमेश बिंद ने कहा कि योग से मानव मस्तिष्क का विकास होता है और शरीर स्वस्थ होता है. उन्होंने कहा कि योग से देश और प्रदेश की सेहत भी तंदुरुस्त होगी. आज की की भागदौड़ जिंदगी में लोग डिप्रेशन, लीवर, किडनी हहार्ट जैसी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. उस स्थिति में योग हमें उबरने में कामयाब होगा और हमारे शरीर को स्वस्थ रखेगा. प्रधानमंत्री की सोच ने योग को वैश्विक बना दिया है. आयुष विभाग की तरफ से किया गया है यह आयोजन बेहद अच्छा रहा.

औराई विधायक दीनानाथ भास्कर ने कहा कि योग शारीरिक और मानसिक रूप से हमें स्वस्थ रखता है. योग से हमारे अंदर की तमाम बीमारियां दूर होती हैं जिससे हमारा जीवन स्वस्थ और निरोगी होता है. भाजपा जिला अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने कहा कि योग हमारे शरीर को स्वस्थ और निरोगी बनाता है. जब हम स्वस्थ रहेंगे तो एक अच्छे समाज का निर्माण करेंगे.

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि योग से एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है. जब व्यक्ति स्वस्थ रहेगा तो उसने बेहतर सोच पैदा होती है होगी. स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन से हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा आती है. जब हम सकारात्मक सोचेंगे तो समाज के लिए और देश के लिए अच्छा काम करेंगे. योग तमाम बीमारियों से लड़ने के लिए सबसे सरल और अच्छा उपाय. योग को नियमित अपने जीवन में अपनाकर आप स्वस्थ शरीर पा सकते हैं.
प्रधानमंत्री की नरेंद्र मोदी की सोच आज वैश्विक बन गई है. पूरी दुनिया आज योग कर रही है. इस दौरान जिलाधिकारी की धर्मपत्नी ने भी योग दिवस समारोह में शामिल होकर योग किया.
मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने उपस्थित हजारों लोगों के साथ योगाभ्यास करते हुए शारीरिक व मानसिक विकास के लिए योग की महत्ता का संदेश जनपद वासियों को दिया.
जिला सूचना अधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ है. योग से भदोही का हर नागरिक स्वस्थ और निरोगी रहेगा. योग को लोगों को नियमित अपनाना चाहिए और प्रातः उठकर योग करना चाहिए. भदोहीवासियों ने योग करके साकार किया.

योग से स्वस्थ शरीर और स्वस्थ समाज का होता है निर्माण : सांसद