विपक्षी एकता को लेकर सरगर्मी बढ़ी, पटना पहुंची ममता बनर्जी ने छुए लालू यादव के पैर

पंकज श्रीवास्तव/पटना. अगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर विपक्षी एकता का ताना बाना बुना जा रहा है. इस सिलसिले में कल यानि 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की मेगा बैठक हो रहा है. बैठक में शामिल होने के लिए कद्दावर नेताओं का पटना पहुंचने जारी है. इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष, मल्लिकार्जुन खरगे, एनसीपी चीफ शरद पवार, टीएमसी प्रमुख, ममता बनर्जी आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल एंव उन्हीं के पार्टी के भगवंत मान, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन,झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रमुख हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव,शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती,नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख उमर अब्दुला,सीपीआई के महासचिव, डी राजा,सीपीएम प्रमुख सीताराम येचुरी एंव भाकपा माले (CPI(ML) के महासचिव, दीपांकर भट्टाचार्या पहुँच रहें हैं. इस बैठक के बहाने विपक्षी नेता गर्मजोशी से एक दुसरे से मिल रहें हैं. टीएमसी प्रमुख, ममता बनर्जी ने जब राजद सुप्रीमों लालू से मिली तो उनका चरण स्पर्श किया.
दुसरी ओर आप प्रमुख की व्यक्तिगत महत्वकांक्षा विपक्षी एकता के लिए खतरनाक संकेत दे रहा है. दरअसल अरविंद केजरीवाल ने बैठक के पूर्व धमकी दी है कि दिल्ली में उसके विरुध आये अध्यादेश का विरोध कांग्रेस नहीं करती तो वो इस विपक्षी एकता से बाहर निकल जायेगी. दुसरी ओर आप कार्यकर्ताओं ने अपने नेता अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री पद के दावेदार घोषित करने के लिए प्रदर्शन किया है.

विपक्षी एकता को लेकर सरगर्मी बढ़ी, पटना पहुंची ममता बनर्जी ने छुए लालू यादव के पैर